दन्तेवाड़ा
नए सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके ने संभाला कार्यभार
03-Aug-2024 10:32 PM
दंतेवाड़ा 3 अगस्त। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेक ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में बीजापुर जिले के भोपालपटनम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इसके उपरांत बीजापुर जिले में ही बतौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर सेवायें दी। उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना उनका मुख्य उद्देश्य है। ज्ञात हो कि पूर्व सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक जगदलपुर स्थानांतरण हो गया था।