गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अगस्त। सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल जामगांव में 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान निशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, ग्राम जामगांव के सरपंच अरुण सिंन्हा, शाला विकास समिति के सदस्य मिजून साहू, दशरथ सिंह, जामगांव व्यापारी संघ अध्यक्ष विनीत उपाध्याय, लालता ध्रुव, सुखी राम दीवान, गुड्डू साहू, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य भारती मैडम, मिडिल स्कूल के हेड मास्टर यदू सर, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जेके दीवान एवं आभार प्रदर्शन विद्याभूषण साहू ने किया। अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।