गरियाबंद

ओडिशा सरकार के सहकारिता सचिव ने किया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
04-Aug-2024 2:35 PM
ओडिशा सरकार के सहकारिता सचिव ने किया धान  खरीदी केन्द्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त।
शुक्रवार को ओडिशा सरकार के सहकारिता सचिव एवं प्रबंध संचालक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन तथा उसकी टीम छत्तीसगढ़ के धान उपर्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर धान खरीदी प्रक्रिया की जानकारी दी। 

इसी कड़ी में अधिकारियों की टीम नवापारा क्षेत्र के पिपरौद धान केन्द्र पहुंचे। अधिकारियों ने पिपदौद धान खरीदी केंद्र का भ्रमण कर धान खरीदी संबंधित तकनीकी जानकारी दी। टीम के साथ छत्तीसगढ़ शासन के उप पंजीयक कार्यालय के युगल वर्मा, श्री चंद्रवंशी, डीएमओ श्री जेबी, सीईओ जिला सहकारी बैंक अपेक्षा व्यास, सहायक यंत्री एसपी चंद्राकर, शाखा प्रबंधक शाखा नवापारा मोहम्मद अकील, समिति प्रबंधक सेवाराम श्रीवास, कंप्यूटर ऑपरेटर लाकेश कुमार साहू अािद मौजूद थे। 

जिला सहकारी बैंक शाखा नवापारा के कम्प्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार द्वारा शाखा के अधीनस्थ समितियों से संबंधित पीएफएमएस के माध्यम से किसानो के खाते में धान खरीदी की राशि ट्रांसफर संबंधित जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news