गरियाबंद

गाय को ठोकर मार बोलेरो पलटी
04-Aug-2024 2:37 PM
गाय को ठोकर मार बोलेरो पलटी

जतमई से दर्शन कर लौट रही थीं युवतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त।
नवापारा क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन गाय को अपनी चपेट में लेते हुए पलटी गई। वाहन में 8-9 युवक-युवतियां सवार थी। हादसे में गाय की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा के आयुष्मान हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि अभनपुर क्षेत्र 6-7 युवतियां बोलेरो वाहन में जतमई-घटारानी घूमने गई थी। देर शाम करीब 6 बजे वापस लौट रही थी, कि ग्राम कुर्रा के पास सडक़ पर बैठी गाय को टक्कर मारते हुए बोलेरो पलट गई। वाहन चालक ने बताया कि अंधेरे के कारण गाय दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। हादसे में गाय की मौत हो गई।

बोलेरो पलटने से युवतियाँ काफी घबरा गई और चीख पुकार मच गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से वाहन में सवार सभी को बाहर निकाला। गनिमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। 6-7 युवतियों और चालक समेत एक युवक को हल्की चोट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार पास के निजी अस्पताल में कराकर घर भेज दिया गया। पलटने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे दूसरे गाड़ी से खींच कर ले जाया गया।

सडक़ पर मवेशियों से बढ़ रही दुर्घटनाएं
ज्ञात हो कि हाईवे पर बैठे मवेशियों से सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर और गांवों के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है। देर रात मवेशी सडक़ पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। खरीफ फसल लगने की वजह से गांव के पशुपालक भी मवेशियों को शहर की दिशा में या हाईवे की ओर खदेड़ देते हैं। इसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं। शासन के लगातार निर्देशों के बावजूद आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news