रायपुर

छोटे छोटे कर्ज देने वाली फायनेंस कंपनी के कर्मी ने 7.59 लाख गबन किए
04-Aug-2024 3:00 PM
छोटे छोटे कर्ज देने वाली फायनेंस कंपनी के कर्मी ने 7.59 लाख गबन किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त।
महिला स्व सहायता समूहों को कर्ज देने वाली फायनेंस कंपनी के कर्मी ने 7.59 लाख रूपए का गबन कर फरार हो गया।
टिकरापारा पुलिस के अनुसार इलाके के संतोषी नगर में कर्मा धाम के पास वेक्टर फायनेंस कंपनी का आफिस है। जो बीते 3-4 वर्षों से संचालित है। यह फर्म  महिला स्व सहायता समूहों और अन्य जरूरतमंद लोगों को 20-25 हजार तक  छोटी छोटी रकम का कर्ज देती है। इस फर्म में कार्यरत कर्मी घनश्याम बनारसी, कर्जदारों से हर माह प्राप्त किश्त जमा न कर गबन करता रहा। लोग 2-5 हजार रूपए जमा करते। वह इसे कंपनी के खाते में जमा नहीं करता रहा। यह सिलसिला सितंबर -21 से फरवरी-23  करीब दो वर्ष तक चलता रहा। कंपनी के प्रमुख तुषार गिलवर्ट (33)को इसकी भनक लगने का आभास होते घनश्याम फरार हो गया। तुषार ने कल शाम टिकरापारा थाने में धारा 408 का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी छत्तीसगढ़ का ही निवासी है,उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

चोरी: एसबीआई कॉलोनी टैगोर नगर निवासी विशाल बुधवानी की घर पर खड़ी एक्टीवा क्र. सीजी 04 एलक्यू 0262 चोर ले भागे। विशाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक्टिवा की कीमत 20 हजार रूपए आंकी गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news