दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 अगस्त। शांतिवन प्रखर वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा हरेली त्यौहार के अवसर पर ग्राम कुथरेल के खदान तालाब में पीपल का पौधारोपण कर त्यौहार मनाया गया। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार के रूप में मनाया जाता है जिसमें कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है ताकि किसानों और कृषि कार्यों में खुशहाली आ सके।
शांति वन प्रखर वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेमलाल देशमुख ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य प्रदेश भर में हरियाली लाना एवं वृक्षारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता लाना विशेष रूप से है जिस उद्देश्य को लेकर फाउंडेशन विगत वर्षों से प्रदेश भर में कार्य कर रहा है जिसमें आज हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में 10 फीट के पीपल पौधे का रोपण किया गया।
आज मित्रता दिवस भी है, जिसमें मित्रता के प्रति पीपल का पौधा रोपण कर सभी मित्रों को मित्रता दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दीना देशमुख सचिव नागेन्द्र चंद्राकर कोषाध्यक्ष किशोर देशमुख संयुक्त सचिव वेदु साहू और कमलेश देशमुख उपस्थित रहे।