दुर्ग

सूने घर का ताला तोड़ जेवर-नगदी की चोरी
04-Aug-2024 3:38 PM
सूने घर का ताला तोड़ जेवर-नगदी की चोरी

दुर्ग, 4 अगस्त। घर में ताला लगाकर परिवार सहित दशगात्र कार्यक्रम में सिमगा जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश साहू वार्ड नंबर 21 आशा नगर दुर्ग का निवासी है। 30 जुलाई की दोपहर को वह दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने सिमगा परिवार सहित गया हुआ था। 2 अगस्त की दोपहर को जब वापस आया तो देखा कि घर के तीनों रूम का ताला टूटा हुआ था। बेडरूम के अंदर रखे आलमारी का भी लाकर टूटा हुआ था। घर का सभी सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे एक नग सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट, चार नग सोने के छोटे लॉकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी चांदी की बिछिया सहित नगद 15000 रुपए गायब थे।

प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news