दुर्ग
खड़ी दुपहिया की चोरी
04-Aug-2024 3:40 PM
दुर्ग, 4 अगस्त। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत एक मकान के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक जनता क्वार्टर पद्मनाभपुर निवासी तृपराज भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह एसी सुधारने का काम करता है। उसके भाई लेखराज भट्ट के नाम से एक्टिव क्रमांक सीजी 07 जेड एस 7080 है जिसे प्रार्थी स्वयं चलाता है। 15 जुलाई की रात को 11 बजे उसने अपने घर के बाहर स्कूटी को लॉक करके रख दिया था और वह सोने चला गया था। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी एक्टिवा गायब थी एक्टिवा की डिक्की में एक मोबाइल भी रखा हुआ था।।