धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त। सदर बाजार की सडक़ जर्जर होने लगी है। 7 साल पहले इस सडक़ का निर्माण हुआ था, जो बारिश में जर्जर हो गई। पूर्व पार्षद निलेश लुनिया ने इसका फिर से डामरीकरण करने की मांग की है।
3 अगस्त को निगम परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पूर्व पार्षद निलेश लुनिया ने कहा कि सदर रोड शहर का प्रमुख मार्ग है, जो जर्जर हो गई है। इसके निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता के चलते सडक़ का यह हाल हुआ है। बारिश में यह सडक़ और भी खराब हो रही है। इससे राहगीरों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ जर्जर होने से दुकानदारों को धूल का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दोबारा बीटी सडक़ बनाने की मांग की है। शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नगर निगम परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर लगा। पोस्ट ऑफिस वार्ड, सदर उत्तर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में 104 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 40 आवेदनों का मौके पर निराकरण हुआ। शेष 64 शिकायतों की जांच कर निराकरण किया जाएगा। वहीं शिविर में खिलाडिय़ों ने 5 मांगों को लेकर आवेदन सौंपा।