धमतरी

सिविल अस्पताल कुरुद ने हासिल किया राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र
04-Aug-2024 4:11 PM
सिविल अस्पताल कुरुद ने हासिल किया राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 4 अगस्त।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम द्वारा सिविल अस्पताल में आंतरिक एवं बाह्य रोगी विभाग द्वारा रोगियों को दी जा रही सेवाओं का तीन दिनों तक मूल्यांकन किया था। फलस्वरूप सिविल अस्पताल कुरुद को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आश्वासन प्रमाण पत्र मिला है। 

धमतरी जिला अंतर्गत विकासखण्ड कुरुद में संचालित सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को मानक मापदंडों में खरा उतारते मरीजों की सेवा और उनकी सन्तुष्टता को अपना ध्येय मानकर सीमित संसाधन तथा पुरानी अधोसंरचना में भी यहाँ पदस्थ स्टाफ़ लगा हुआ है।

ज्ञात हो कि जीवन दीप समिति के देखरेख में 22 से 24 जून तक हृक्त्रस् सर्टीफिकेशन हेतु भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम द्वारा तीन दिनों तक अस्पताल में संचालित सेवा जिसमे आंतरिक एवं बाह्य रोगी विभाग, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एनबीएसयू, पीडिया ओपीडी, पैथालॉजी, रक्त संग्रहण इकाई,फार्मेसी, और सामान्य प्रसाशन विभाग को चिन्हाकित कर प्रत्येक विभागो को 8 भागो में बांटकर मरीजों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम के आधार पर डॉ रूपकुमार बोया,डॉ सौम्या मंडल, डॉ आनंद के द्वारा मूल्यांकन किया गया था। इसके अलावा सेवाओ का मूल्यांकन, संधारित रेकॉर्ड्स, स्टाफ इंटरव्यू, मरीजों से पूछताछ एवं अस्पताल  विभाग का निरीक्षण कर किया गया था। 

इस परीक्षा में सभी विभागों के प्रदर्शन के आधार पर 82 फीसदी अंकों के साथ अस्पताल को प्रमाण पत्र दिया गया है। अब आगामी तीन साल तक प्रतिवर्ष 7000 प्रति बिस्तर की राशि प्राप्त होगी जिसका 25 फीसदी कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए वितरित होगी शेष राशि अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यय की जा सकेगी।

इस मौके पर डॉ हेमराज देवांगन, डॉ जेपी दीवान, डॉ शीलरानी देवांगन, डॉ भूपेंद्र मरकाम, डॉ असवन, डॉ विक्रम शर्मा स्टेट सलाहकार ऋषिकेश रात्रे, श्वेता स्वर्ण, गिरीश कश्यप, होमेश्वर जोशी, कार्तिक कुमार, जीवन दीप समिति के कमल नारायण देवांगन, गोकुल साहू, रोहित पाण्डेय, डॉ. क्षितिज साहू डॉ. संजय साहू, डॉ. राजेश भतपहरी, चितरेखा कुर्रे, निर्मला देवांगन,नेमा मार्कण्डेय, मालती साहू, मनोज देवांगन, भारती साहू, सरला तिवारी सहित स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news