रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अगस्त। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूर पर स्थित गेरवानी गांव में शनिवार की सुबह स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया। सडक़ पर उतरकर वे जमकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक यहां स्कूली बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सडक़ सुधार का आश्वसन दिया, तब चक्काजाम समाप्त हो सका।
बदहाल सडक़ से परेशान होकर शनिवार की सुबह स्कूली बच्चे रोड पर आ गए सडक़ सुधार की मांग करने लगे। सराईपाली जाने वाली सडक़ गेरवानी चैक से लगभग दो सौ मीटर की दूरी तक काफी बदहाल हालत में है। इसके कारण हर किसी को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सडक़ सुधार की मांग पहले भी उठी, पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में शनिवार को स्कूली बच्चों ने सडक़ पर उतरकर अपना विरोध जताया। बताया जा रहा है कि बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बाद भी छात्र-छात्राएं पीछे नहीं रहे और सडक़ की मांग को लेकर कोई छाता लेकर तो कोई भीगते हुए इसका विरोध कर रहा था।
बताया जा रहा है कि जब स्कूली छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तब इस रोड पर चलने वाली भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण ही क्षेत्र की सडक़ पूरी तरह से बदहाल हो रही है और इसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को चुकाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यह रोड बदहाल हालत में है और इसके लिए कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। हर बार सिर्फ आश्वसन ही मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल बच्चे जब जाते हंै तो इस रोड में बड़े बड़े गड्ढो में भरे पानी के कारण उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं।
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं सडक़ को लेकर विरोध कर रहे थे। पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा उन्हें समझाईश दी गई। सोमवार से सडक़ को लेकर उद्योग व संबंधित विभाग काम किए जाने का आश्वसन दिया गया है। जिसके बाद वहां व्यवस्था बहाल हुई।