गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 4 अगस्त। श्री राधा कृष्ण मंदिर में जलाभिषेक का आयोजन सोमवार को किया गया है, वहीं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण सुबह 8 से 10.30 बजे तक लगातार होता रहेगा। इसके पश्चात पार्थिव शिवलिंग की पूजा, आरती के पश्चात् देवाधिदेव महादेव का सहस्त्रधारा जलाभिलेषक किया जाएगा।
महानदी की अबाध धारा से प्रवाहित त्रिवेणी संगम के घाट से राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण तक दिव्य मानव श्रृंखला बनाकर जल संचयकर प्रात: 10.30 से 1.30 बजे तक अनवरत् सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी ने कहा कि यह समय बार-बार नहीं आता है,आईये अवसर मिला है तो सावन के तृतीय सोमवार 5 अगस्त को चले श्री राधाकृष्ण मंदिर की ओर, जो प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होने वाले सहस्त्रधारा जलाभिषेक में भाग लेकर अपना जीवन धन्य बनाएं एवं महाप्रसाद प्राप्त करें।
श्री राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, मोहन गोविंद अग्रवाल, नयन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संदीप गोयल,यश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विजय गोयल, प्रहलाद अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल सहित भक्तगण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।