गरियाबंद
हरेली पर पौधरोपण
04-Aug-2024 4:49 PM
नवापारा राजिम, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली पर गोबरा नवापरा वार्ड नंबर 16 के युवा संगठन के तत्वावधान में महानदी तट पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्षा अन्नपूर्णा देवांगन,समय लाल निषाद,जितेंद्र देवांगन,मनीष देवांगन, पंकज देवांगन,भागवत देवांगन, तिजु साहू,उमेश देवांगन,राहुल कहार, ओमकार कहार,नोहर निषाद,विक्रम देवांगन, मोनू नागारची सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जनों द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’कैंपेन में आने वाले दिनों में पौधरोपण का संकल्प लिया।