सरगुजा
हरेली पर विधायक ने पीएम आवास के लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश
04-Aug-2024 7:39 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 अगस्त। लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरता में रविवार को हरेली पर्व के अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें बधाई दी।
अपना पक्का मकान मिलने से लाभार्थियों के मन की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। साथ ही ग्राम पंचायत गोरता में विधायक ने पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,रवि अग्रवाल,दिनेश गुप्ता,जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे,एसडीओ डी. के. मिंज,सरपंच सहोदरी उइके व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।