सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,4 अगस्त। बरसों से चली आ रही प्रथा को कायम रखते हुए इस साल भी श्रावण मास में शनिवार को नगर के प्राचीन स्वयंभू-शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग को दूध से डुबाया गया।
पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लखनपुर राजपरिवार के कुंवर अमीत सिंह देव ने आस्था के साथ भगवान महादेव का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्थानीय शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग को श्रावण मास में दूध से डुबाये जाने की प्रथा बरसों से चली आ रही है।
नगर के विकास उन्नति तथा अच्छी बारिश के साथ क्षेत्र में सुख सम्पन्नता बनी रहे। जन-मानस के कल्याण की मंगल कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष भगवान भोलेनाथ को दूध में डुबाया जाता है।
इस मौके पर पुजारी दिनेश्वर मिश्र, सत्यनारायण तिवारी, रामानुज गौतम, कृष्णा प्रसाद यादव,शैलेन्द्र गुप्ता, गोविन्द अग्रवाल, रमेश जायसवाल, शशि भूषण पांडेय, सुजीत गुप्ता, शैलेश पांडेय, राम सुजान, शोभनाथ चौधरी तथा श्रद्धालु शिवभक्त नगरवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।