दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 4 अगस्त। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’की बैठक जिला कार्यालय में सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिले में संचालित विभिन्न निर्माण एवं विकास मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी गण इन योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय एवं बेहतर तालमेल एवं सहयोग के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का संचालन जिले में समुचित ढंग से हो सके इसके लिए अधिकारीगण सक्रियता के साथ कार्य करें।
‘दिशा’ की बैठक में महत्वपूर्ण केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), छ.ग. ग्रामीण सडक़ योजना विकास अभिकरण (प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना), छ.ग. स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा हुई।
बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यहां की महिलाओं तथा बच्चों के भोजन में अतिरिक्त रूप से ‘यूनिवर्सल अंडा वितरण योजना’ प्रत्येक केंद्र में प्रतिदिन प्रदान किए जा रहे हैं, जो कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने का बहुत अच्छा जरिया है।
इसके साथ ही सांसद महेश कश्यप ने जिले में स्वास्थ्य शिक्षा सडक़ बिजली सुपोषण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जितनी भी योजना है उनको युद्धस्तर पर क्रियान्वित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें। हम सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हम सभी मिलकर जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर सहित जनप्रतिनिधिगण और जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से से मौजूद थे।