बलौदा बाजार

हरेली पर पौधरोपण
05-Aug-2024 2:44 PM
हरेली पर पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता        
भाटापारा, 5 अगस्त।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तिहार हरेली अर्थात हरियाली अमावस्या को नगर साहू समाज भाटापारा ने वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक नया इतिहास रच दिया है। नगर साहू समाज ने अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व और वृक्षारोपण के योजनाकार नभ नारायण साहू के कुशल मार्गदर्शन में नगर के दानवीर भामाशाह शाह चौक व उससे आगे बिजली ऑफिस के सामने डिवाइडर के बीचों बीच ट्री गार्ड सहित अशोक वृक्ष का रोपण किया। इस अवसर पर शहर टी आई श्री अपने सिपाहियों सहित उपस्थित होकर नगर साहू समाज का हौसला बुलंद कर रहे थे।

वृक्षारोपण से पहले समाज जन ने दानवीर भामाशाह चौक स्थित भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी आरती पूजा की। वृक्षारोपण पश्चात समाज जन साहू छात्रावास में एकत्र हुए, जहां हरेली तिहार का रस्म अदा किया गया है। इस रस्म में समाज जन ने गुलगुला भजिया और चीला रोटी का लुत्फ उठाया।

वरिष्ठ समाजसेवी भंवर सिंह साहू ने समाज जन को हरेली की बधाई देते हुए कहा कि नगर साहू समाज ने पहली बार हरेली के दिन वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने तथा भाटापारा शहर को हरा भरा बनाने के लिए नगर साहू समाज ने वृक्षारोपण किया है।
 वरिष्ठ समाज सेविका टॉ. वीणा साहू ने कहा कि मनुष्य एवं अन्य प्राणियों को जीवित रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को लिलेश्वरी साहू (प्रदेश संयुक्त सचिव महिला प्रकोष्ठ) घनाराम साहू (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने भी संबोधित किया। नगर साहू समाज के अध्यक्ष राजेश ने वृक्षारोपण में सहयोग करने के लिए समाज के सभी दानवीरों का धन्यवाद दिया। वृक्षारोपण के योजनाकार नभ नारायण साहू ने घोषणा की कि वृक्षारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। आभार प्रदर्शन मनीराम साहू ने व कार्यक्रम का संचालन तिलक साहू ने किया।

कार्यक्रम में रामचंद्र साहू, जीत नारायण साव, लुकु साहू, महेंद्र साहू, रवि साहू, चंद्रप्रकाश साहू, पीताम्बर साहू,अमृत साहू, सुखदेव साहू, कल्याणी साहू, कमला साहू, डॉ. इंद्राणी साहू, संध्या साहू, नीरादेवी साहू, राजलक्ष्मी साहू, सती साहू, सरस्वती साहू, तुका साहू, सजीवन साहू, सालिकराम साहू, यशवंत साहू, तेज साहू, निकेश साव, लेवेश साहू सहित भारी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news