सरगुजा

हड़ताल के बीच हटाए गए संकुल समन्वयक मूल पद में हुए वापस
05-Aug-2024 9:30 PM
हड़ताल के बीच हटाए गए संकुल समन्वयक मूल पद में हुए वापस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 अगस्त। हड़ताल के बीच हटाए गए संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता मूल पद में वापस हुए। वहीं  प्रदर्शनकारियों के द्वारा कहा गया कि यदि उक्त शिक्षक को जल्द शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक पद से हटकर  अन्यंत्र नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में भी बड़ी हड़ताल की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

ज्ञात हो कि स्वीपर भर्ती एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मनमाने रवैया, वहीं धमकी भरी वायरल वीडियो के पश्चात गुमगराकला एवं गुमगराखुर्द के संकुल समन्वयक को हटाए जाने तीन-चार गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत प्रस्तुत कर तत्काल संकुल समन्वयक एवं शिक्षक को संबंधित पद स्थापना क्षेत्र से तत्काल हटाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

हड़ताल का अल्टीमेटम दिए जाने के पश्चात आज संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण सहित अन्य गांव के समर्थित सरपंचों के द्वारा उक्त क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने के साथ शांति पूर्वक प्रदर्शन प्रारंभ किया गया, तभी संबंधित क्षेत्र के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर हड़ताल कर्ताओं को समझाइश दिए जाने लगा, पर वे नहीं माने, तब मौके पर शासन के तरफ से नेतृत्व करने के लिए तहसीलदार अंकिता पटेल के द्वारा समझाने का प्रयास करने के साथ ही शाम तक हटाए जाने हेतु आदेश जारी करने की बात कर मामला को शांत किया गया। तहसीलदार के द्वारा समझाने के पश्चात ही बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारी के द्वारा हड़ताल स्थगित किया गया।

जारी आदेश को लेकर संशय

वर्तमान में संकुल समन्वयक को उनके संकुल समन्वयक के पद से हटाए जाने के आदेश जारी जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के द्वारा कर उन्हें मूल पद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना पदस्थ किया, वहीं इस आदेश को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना से भी शिक्षक पद पर हटाए जाने हेतु निवेदन किया गया था, लेकिन वर्तमान में आधा अधूरा कार्यवाही करके लोगों को संशय में डाल दिए हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिन्हा के द्वारा बताया गया कि उन्हें अब संकुल समन्वयक के पद से हटाकर मूल पद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना में शिक्षक के  पद पर पदस्थ किया गया है, गुमगराकला के संकुल समन्वयक पद से हटाए जाने के पश्चात स्वत: ही गुमगरा खुर्द का अतिरिक्त प्रभार समाप्त हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news