बस्तर
जगदलपुर, 5 अगस्त। परपा थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा में रहने वाले अधेड़ की अपने खेत में काम करने के दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को 2 घंटे के बाद लगी, तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि डोंगरीगुड़ा निवासी सुखदास गोयल (50 वर्ष) रोजाना की तरह आज सुबह भी अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। चूंकि बरसात के चलते खेत में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण उसे रास्ता समझ नहीं आया और अपने ही खेत के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
चूंकि अधेड़ अकेले खेत में काम कर रहा था, इसलिए उसे बचाने के लिए उस समय कोई भी नहीं था, 2 घंटे के बाद अधेड़ का बेटा समन गोयल खेत में काम करने के लिए जब आया तो उसने पानी में अपने पिता को डूबा देख, उसे बाहर निकालने के साथ ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक अधेड़ को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सोमवार की सुबह शव का पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।