रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त। रायगढ़ शुरू से कॉमर्स के क्षेत्र में आगे रहा है और आगे रहेगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए रायगढ़ सीए ब्रांच द्वारा एक शानदार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को संस्कार स्कूल में किया गया। इसमें रायगढ़ के 9 प्रतिष्ठित स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
आईसीएआई रायगढ़ ब्रांच के मीडिया प्रभारी सीए राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्कार स्कूल में शनिवार को सुबह 9 बजे आयोजित किया गया जिसमें रायगढ़ के 7 प्रतिष्ठित स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इन स्कूलों में दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल, साधुराम विद्या मंदिर, कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओपी जिंदल स्कूल, गवर्नमेंट नटवर स्कूल, संस्कार स्कूल, पीएमसेंट्रल स्कूल शामिल थे। क्विज स्पर्धा के विजेता पीएम केंद्रीय विद्यालय के पियूष भासले, ऋषिका मिश्रा, ग्रेसी मिश्रा, ईशान नायक, अजातशत्रु चौहान रहे। रनरअप ओपी जिन्दल स्कूल के आदित्य जैन, श्रेष्ठ केडिया, शास्वत अग्रवाल, अंगद सिंह बाबरा, आस्था गोयल रहे। इन विजेताओं को 11 अगस्त को एक कार्यक्रम में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग कमिटी में सीए तेजस्वी, सीए उपेंद्र, सीए दीपांशु, सीए इशिता, सीए करण, खुशी सीए इंटर स्टूडेंट थे। कार्यक्रम में मुख्यत: रायगढ़ ब्रांच के चेयरमेन सीए बालकिशन केडिया, वाइस चेयरमेन सीए आलोक अग्रवाल, सेक्रेटरी सीए अरुण अग्रवाल, ट्रेजरर सीए करण अग्रवाल, सीए रवि अग्रवाल, संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा एवं प्राचार्य रश्मि शर्मा के साथ सीए एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।