राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का दो दिवसीय व्यस्तम प्रवास पर सोमवार शाम भाजपा कार्यालय में बेल व नीम के पेड़ लगाने के साथ ही संपन्न हुआ।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास के दौरान जहां विश्व प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया। वहीं महाकाल यात्रा में भी शामिल हुए । नई शिक्षा नीति पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया तथा अपने निवास में नागरिकों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों से प्रत्यक्ष भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना-समझा व आवश्यक निराकरण भी किया। रायपुर प्रस्थान करने के पूर्व डॉ. सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में बेल व नीम के दो पेड़ लगाए तथा उसके आवश्यक संरक्षण का पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, सचिन सिंह बघेल विक्रांत सिंह, भरत वर्मा, आकाश चोपडा, किरण साहू, मधु बैद, रेखा मेश्राम, तरूण लहरवानी, गोलू सूर्यवंशी, हरीश सोनवानी आदि उपस्थित थे।