धमतरी

गांजे संग एमपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी बरामद
06-Aug-2024 3:36 PM
गांजे संग एमपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त।
पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों से 11 किलो 188 ग्राम गांजा के साथ बाइक जब्त की है। गांजा और बाइक की कीमत 1 लाख 41 हजार 880 रुपए है। 

अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति गांजा तस्करी कर रहे हैं। श्यामतराई के पास पुलिस ने वाहनों की जांच की। बाइक एचपी 65- एमई-2515 को रोका। पूछताछ में बाइक चालक ने नाम राजेन्द्र चचाई थाना अनूपपुर बताया, जिसके पास से 5 किलो 621 ग्राम गांजा, कीमत 56 हजार 210 रुपए व दूसरे आरोपी विश्वनाथ बदौड़ी थाना जैतपुर शहडोल से 5 किलो 567 ग्राम गांजा व बाइक जब्त हुआ। धारा 20(बी)(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news