धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त। बरसात के मौसम में जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल जलाशय सहित नरहरा जल प्रपात इत्यादि को देखने पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गंगरेल और नरहरा में पानी के अधिक बहाव की दशा में सेल्फी लेने के लिए जाने वाले पर्यटकों को रोक लगाने और सावधानी बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने, नरहरा में मगरलोड की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग, नोटिस बोर्ड लगाने, रूद्रेश्वर घाट रूद्री में बैरिकेड, विद्युत, कंट्रोल रूम तैयार कर जगह चिन्हांकित करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों से फाइन भी लें। कलेक्टर ने चिटफंड कंपनी वालों पर कार्यवाही करने, आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने, रेत का अवैध भंडारण रोकने राजस्व, पुलिस, खनिज इत्यादि विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश बैठक में दिए। इस मौके पर कोटवारों को बेहतर प्रशिक्षण देने, कानून व्यवस्था बनाने, यातायात, शारीरिक दक्षता, पीटी परेड, बाढ़ राहत इत्यादि की दिशा में कार्य करने के लिए एएसआई रामावतार राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
मौसमी बीमारियों से निपटने स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में डायरिया, मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों की जानकारी ली। स्वास्थ्य अमले को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समय सीमा की बैठक में किसान किताब, डायवर्सन और वसूली, विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास, जल जगार, फॉगिंग, आंगनबाडिय़ों में बच्चों की उपस्थिति, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती, गर्म पका भोजन, सिकलसेल, जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की।
आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं में किसी भी दस्तावेज कमी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। ड्रॉप आउट बच्चों को समझाइश देकर दोबारा स्कूल में प्रवेश कराने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक बने आवासों की जानकारी ली। अगस्त तक अधूरे आवासों को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत यूजर चार्ज, कचरा कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियों की सभी समीक्षा की।