रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त। शराब रेड की अलग-अलग कार्रवाई में अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे 40 लीटर महुआ शराब और 10 क्वॉटर अंग्रेजी शराब की जब्ती की गई।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की सुबह थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौक वरुण ढाबा के पास अलग-अलग स्थान पर दो शराब रेड कार्रवाई किया गया है।
पुलिस टीम ने वरुण ढाबा के सामने आरोपी विवेक सहनी (39) मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम पूंजीपथरा रायगढ़ को बिना नंबर की बाइक में बोरी में अंग्रेजी और महुआ शराब रखकर ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 10 पन्नी पाउच महुआ शराब कुल 5 लीटर तथा एक बोरी में अंग्रेजी मेकडॉवल नंबर के 05 क्वार्टर तथा एक बोरी में गोल्डन गोवा व्हिस्की के 05 क्वार्टर जुमला कीमती 2000 का शराब आरोपी से जब्ती कर आरोपी को थाना लाया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में वरुण ढाबा के सामने खंडहर नुमा मकान पर अवैध बिक्री के लिए शराब छुपा कर रखे आरोपी उग्रसेन साहू (35) के कब्जे से पुलिस ने 15 और 10 लीटर क्षमता वाले 3 प्लास्टिक डब्बा में कुल 38 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। दोनों आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है।