गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ सहस्त्र जलधारा
06-Aug-2024 7:27 PM
राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ सहस्त्र जलधारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 अगस्त। नगर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जा रहा है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को 36 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ।

एक तरफ भक्तों की भीड़ प्रात: 8 बजे से ही शिवलिंग निर्माण हेतु मंदिर प्रांगण में पहुंचने लगी थी, दूसरी तरफ नेमी साहू की टीम भोले के भजनों में भक्तों को भक्ति से सरोबार कर रही थी और इन्ही भजनों के बीच भक्तों ने देखते ही देखते 36000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर दिया। जबकि मात्र डेढ़ घंटे का समय दिया गया था।

मंदिर में सहस्र जलधारा का आयोजन भी था। ठीक 12 बजे पंडितों के द्वारा पूजन अभिषेक एवं आरती विधि विधान से करवाई गई। फिर भक्तों ने कतार बद्ध होकर अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग रखकर गांधी चौक, चांदी चौक होते हुए महानदी में विसर्जन किया गया। इसके बाद सहस्त्र जलधारा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम महिलाएं कलश में जल भरकर मंत्रोच्चार के बीच महानदी से जल लेकर राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिव मंदिर के लिए चल पड़ी, उसके बाद छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी से मंदिर तक भक्तों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक दूसरे के हाथों में जल की बाल्टी को आगे बढ़ाते रहे भगवान भोले नाथ का अभिषेक होना लगा। देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। भक्तजन बाल्टी से जल मंदिर तक पहुंचा रहे थे। मंदिर प्रांगण में सुमधुर संगीत की धुन में विक्रांत की टीम हजारों भक्तों को नाचने झूमने मजबूर कर रही थी। इस रुद्राभिषेक में नवापारा के दिव्यम अग्रवाल सपत्नीक तथा बिलासपुर से मुरारका सपत्नीक बैठे थे। यह रुद्राभिषेक दोपहर 1.30 को सम्पूर्ण हुआ। उसके बाद सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। दद्दा शिष्य मंडल ने शिव भक्तों से आने वाले चौथे सोमवार को पार्थिव शिव लिंग निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news