सरगुजा

आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
06-Aug-2024 10:28 PM
आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अगस्त। आपसी विवाद में पत्नी को टांगी के बेत से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस के अनुसार सूचक गायत्री बखला धनौरा ने 4 अगस्त को थाना दरिमा आकर सूचना दी कि उसके पिता शराब के नशे में टांगी के बेत से बकरी चराते हुए घर पहुंचे और उसको बताया कि तुम्हारी मां को टांगी के बेत से मारकर धक्का देकर खेत में गिरा दिया हूं।

सूचना पर मौक़े पर रवाना होकर मामले में थाना सीतापुर द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए।

मर्ग जांच में मामला प्रकाश में आया कि मुन्नी बाई अपने पति बातन पंडो को बकरी चराने से जाने के लिए मना कर रही थी। इस बात पर नाराज होकर आरोपी बातन पंडो अपने हाथ में रखे टांगी के बेत से पत्नी को गंभीर चोट कारित कर धक्का दे कर खेत में गिराकर हत्या कर दी।

पुलिस टीम ने आरोपी को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम बातन पंडो  निवासी पुटा खर्राडांड थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी का बेत जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news