बस्तर
घर, दुकान और शुद्धिकरण के नाम पर ठगी करते थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अगस्त। साधुओं की टोली ने नयापारा स्थित दुकानों में जाकर घर, दुकान के शुद्धिकरण करने के नाम पर गले में पहने सोने के चेन को हाथ में निकालकर ओम नम: शिवाय का जाप करने की बात कही, जैसे ही युवक ने आंख बंद की, सभी साधु मौके से फरार हो गए। घटना क ी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों को 36 घंटे के अंदर आंध्रप्रदेश के नंदी गाँव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सभी आरोपी एमपी के हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 3 अगस्त को प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि करीब 6 साधु दुकान में आने के बाद बताया कि कुछ साधु दुकान आने के बाद घर में होने वाली परेशानी को बताते हुए गले में पहने हुए सोने की चेन को बाहर निकालते हुए उसे हाथ में रखकर 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप करने की बात कहते हुए आँख बंद करने की बात कही, जैसे ही अरुण ने आंख बंद किया, साधु मौके से भाग गए।
प्रार्थी ने जैसे ही मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर ही आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार को भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में सोहन नाथ, शंकर नाथ, सुरेश नाथ, विक्की नाथ, बालू कोर, हेमू नाग सभा निवासी जिला खरगौन (मध्यप्रदेश) शामिल थे। आरोपी सुरेश नाथ पर देश भर में कुल 25 अपराध दर्ज होना पाया गया है।