राजनांदगांव
राजनांदगांव, 7 अगस्त। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने महापौर और नगर निगम आयुक्त से कहा कि शहर की सडक़ों का निर्माण 6 माह पूर्व हुआ है, उन सडक़ों की दुर्दशा का निरीक्षण करें। पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि उक्त सडक़ों की वीडियोग्राफी तैयार कर निगम के कार्यपालन अभियंता, संबंधित सब इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लगभग 10 करोड़ के सडक़ डामरीकरण में यदि कमीशन का खेल नहीं किया है? तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही उक्त सडक़ को कितन वर्षों तक मेन्टेनेंस उक्त ठेकेदार को करना है, इसका खुलासा भी आम जनता के सामने सार्वजनिक करें। श्री ओस्तवाल ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि शहर की सडक़ों की स्थिति को देखने शहर भ्रमण में निकलें। उन्होंनें कलेक्टर से मांग करते कहा कि सडक़ों का निरीक्षण कर बरसात के बाद नई सडक़ों के डामरीकरण के कार्य हेतु कार्ययोजना बनवाकर विधायक और शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।