कोरबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 7 अगस्त। हरदीबाजार के बाबूलाल पोर्ते ने अपने भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग की है। बाबूलाल का कहना है कि उनके भाई सोहन सिंह पोर्ते की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। इसके लिए उन्होंने कोरबा जिला पुलिस को एक ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजा है।
शिकायत पत्र में बाबूलाल ने उल्लेख किया है कि उनके भाई सोहन सिंह हिंद एनर्जी कंपनी में काम करते थे, जहां उन्हें कंपनी के अवैध कार्यों में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता था। कंपनी के मैनेजर अब्दुल हबीब और अन्य कर्मचारियों द्वारा सोहन सिंह को धमकाया और मारा-पीटा गया था।बाबूलाल ने अपने पत्र में कहा कि 10 अप्रैल 2023 को कंपनी के कर्मचारी परमानंद राठौर और अन्य लोग सोहन को डराने-धमकाने उनके घर पहुंचे थे। उस दिन के बाद से सोहन लापता हो गए और अगले दिन उनकी लाश घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने इस मामले को जल्दबाजी में आत्महत्या करार देकर बंद कर दिया, जबकि पुलिस ने उचित जांच नहीं की और उन्हें धमकाया भी गया। बाबूलाल ने पुलिस मर्ग रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विरोधाभास होने का भी उल्लेख किया है। उन्होंने परमानंद राठौर, मैनेजर अब्दुल हबीब और हिंद एनर्जी कंपनी के मालिकों सहित अन्य दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बाबूलाल पोर्ते ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।