धमतरी

गरियाबंद जिले की वृद्धा का नगरी अस्पताल में उपचार
07-Aug-2024 2:43 PM
गरियाबंद जिले की वृद्धा का नगरी अस्पताल में उपचार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 अगस्त। गरियाबंद जिले के ग्राम खरता निवासी फुलबाई ध्रुव (85)10-12 दिनों से अस्वस्थ थी। तेज बुखार से पीडि़त इस वृद्धा का इधर उधर इलाज कराने के बावजूद  कोई फायदा नहीं हुई। स्थिति बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच किसी ने बताया कि नगरी सिविल अस्पताल लेकर जाओ वहां सब सुविधा उपलब्ध है तथा बढिय़ा इलाज होती है। तब उसे शीघ्रता के साथ नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां पर चिकित्सकों ने सभी प्रकार से रुचि पूर्वक जांच की। खून की मात्रा केवल 5 ग्राम थी। अस्पताल के खून संग्रहण केन्द्र में मरीज के ब्लड ग्रुप का खून उपलब्ध था, जिसे मरीज को चढ़ाया गया। आज वह वृद्धा नगरी अस्पताल का आभार मानते हुए पुरी तरह से स्वस्थ होकर खुशी-खुशी अपने घर को प्रस्थान की है।  मरीज के रिश्तेदार नगरी निवासी नरेश छेदैहा ने बताया कि सिविल अस्पताल नगरी का प्रबंधन उत्कृष्ट है तथा यहां के समर्पित स्टाफ का सभी मरीजों के प्रति समभाव व मितव्यता पूर्ण व्यवहार का मरीज तथा उनके परिजन कायल हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news