धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के कक्षा 12वीं के छात्र युवराज यदुराज पिता संत राम युवराज ग्राम फरसियां ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2023- 24 अंतर्गत मुख्य कथानक समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी अप विषय संचार और परिवहन प्रादर्श प्रतियोगिता में भाग लिया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर फरसियां नगरी क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
इनके उपलब्धियां पर विज्ञान प्रभारी शिक्षक अंजना राउत्रे, त्रिवेणी सूर्यवंशी, शिल्पा मानिकपुरी, प्राचार्य नीरज सोन, व्याख्याता यशपाल सिंह साहू, किरण श्रीमाली, मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, के आर साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी महेश्वरी ध्रुव ए बीइओ प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू गोरेगांव ,महेंद्र कुमार बोर्झा,शेष कुमार सोम, संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार लोन्हारे सिद्धेश्वर साहू मीना शांडिल्य सरपंच आदि आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं/बधाइयां दी है।