धमतरी

नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक समेत 2 शिक्षक निलंबित
07-Aug-2024 2:58 PM
नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक समेत 2 शिक्षक निलंबित

धमतरी, 7 अगस्त। नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक को डीईओ टीआर जगदल्ले ने निलंबित कर दिया है। हेड मास्टर पर ऐसे मामले में दूसरी बार कार्रवाई हुई है।
मंगलवार को जारी आदेश में डीईओ ने लिखा कि मगरलोड बीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर छिपली प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक वेद प्रकाश साहू पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप है। शिकायत पर निलंबित किया। 

बीते 23 जुलाई को तहसीलदार मगरलोड द्वारा सोनेवारा के प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक शिक्षक पीतम राम कंवर कक्षा में नशे की हालत में मिले। छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने शिक्षक के रोजाना शराब पीकर आने और नहीं पढ़ाने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया। दोनों प्रकरण में विभागीय जांच संस्थित कर सहायक संचालक (यो) लक्ष्मणराव मगर को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

छिपली के प्रधान पाठक वेदप्रकाश साहू और सोनेवारा के सहायक शिक्षक पीतम राम कंवर को बीईओ कुरुद दफ्तर में अटैच कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news