धमतरी

गुदगुदा स्कूल में मेगा पीटीएम संग पौधरोपण
07-Aug-2024 3:02 PM
गुदगुदा स्कूल में मेगा पीटीएम संग पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 अगस्त।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुदगुदा में संकुल के संकुलस्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने छात्रवृत्ति, कैरियर गाइडेंस, शिक्षा गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियां, न्योता भोज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कुरुद विकासखंड अंतर्गत हुए इस आयोजन के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष एवनलाल साहू ने जिले में टाप टेन की मेरिट सूची में आने और स्काउट-गाइड विंग में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की। 

पीएचसी सिरसिदा के चिकित्सक पंकज साहू द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मोटिवेशनल वीडियों दिखा विद्यार्थियों के लिए उत्तम स्वास्थय एवं पोषण की जानकारी दी गई। शिक्षकों की टीम द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना जैसे जाति-निवास प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई। 

बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के पालकों को सम्मानित कर अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर प्राचार्य टेकराम सोनकर, आरके टाण्डे, प्रधानपाठक दुर्गेश द्विवेदी,भीम साहू, पोषण साहू, नीलकंठ, एसआर साहू, अभयराम, चैनसिंग साहू, चंद्रप्रभा बघेल, क्षिप्रा कन्नौजे, जतीश सिन्हा, शीला साहू, जगमोहन, नरेश, गोविद साहू, हीरासिंह बघेल आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news