दुर्ग

सडक़े गड्ढों में तब्दील, मरम्मत की मांग
07-Aug-2024 3:56 PM
सडक़े गड्ढों में तब्दील, मरम्मत की मांग

दुर्ग, 7 अगस्त।  शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण अधिकांश सडक़े गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसके कारण दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए निगम प्रशासन महापौर धीरज बाकलीवाल इस ओर तत्काल ध्यान दे कर मरम्मत करने की मांग करते हुए पूर्व पार्षद व दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने कहा नई सडक़े, मुख्य मार्ग, गया नगर, उरला जाने वाले मार्ग, सांई नगर बघेरा की सडक़ो गड्ढ़ो में तब्दील हो गई, किन्तु महापौर इस पर गंभीर नहीं है।  श्री ताम्रकार ने कहा कि महापौर दुर्ग की गलियों व सडक़ों को देखते निकते व जहां-जहां गड्ढों उस स्थानों पर पेचिंग का कार्य प्रारंभ कराये आउटर कालोनियों में जहां सडक़ दे। वह स्थल दलदल नुमा हो चुका है सडक़े तालाब का रूप ले चुकी है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकती है। जबकि सबसे बुरा हाल सांई नगर बघेरा का है जहां ना सडक़े है न ही नालियां महापौर से आग्रह है कि ऐसे स्थलों पर तत्काल सडक़ मरम्मत कार्य प्रारंभ कराए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news