धमतरी

युवक के गले में मारा चाकू, आरोपी हिरासत में
07-Aug-2024 5:06 PM
युवक के गले में मारा चाकू, आरोपी हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अगस्त।
आज कुरुद में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह मीरा दातार के पास तालाब किनारे आरोपी टिकेंद्र साहू (18 वर्ष) इंदिरा नगर कुरुद ने एक लडक़ी से मुलाकात की। इस दरमियान लडक़ी ने बताया कि उसका मोबाइल नंबर  एक और युवक के पास है। वो अकसर मुझे फोन कर परेशान करता है। 

उक्त नंबर पर फोन कर दूसरे युवक को घटना स्थल बुलाया गया। इसके बाद सुबह करीब 4-5 बजे नयातालाब के पास आरोपी युवक फरजान से वाद विवाद करने लगा। 
देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और टिकेंद्र ने अपने पास रखे बटन्ची चाकू से फरजान के गले और जांघ में वार कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया है। 

टीआई अरुण साहू ने बताया कि उक्त लडक़ी उर्स में शामिल होने आयी थी। प्रेम प्रसंग से संबंधित इस मामले के आरोपी युवक को चंद घंटों में ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। प्रार्थी फरजान (21 वर्ष) मोवा रायपुर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109/1के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news