सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 7 अगस्त। हत्या के प्रयास के मामले में सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी अशोक कुमार प्रजापति गंगापुर चौकी रघुनाथपुर थाना लुंड्रा ने थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मई को प्रार्थी की बहन लक्षमनिया प्रजापति को उसके पति विजय कुमार प्रजापति ने टांगी से सर में मारकर चोट पहुंचाई थी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा बतौली ले जाकर इलाज करवा रहे थे। डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रिफर करने पर जिला अस्पताल जाकर भर्ती कर इलाज करवा रहे थे। प्रकरण में थाना सीतापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण में सदर धारा 307 भा.द.वि. का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 307 भा.द.वि. जोडक़र मामले के आरोपी के आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी विजय कुमार प्रजापति की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी विजय कुमार प्रजापति महेशपुर कसाईडीह थाना सीतापुर ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।