सरगुजा

गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व घोषित होने से पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं -जगत लाल
07-Aug-2024 10:35 PM
गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व घोषित होने से पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं -जगत लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरू घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में बुधवार को टाइगर रिजर्व के बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस निर्णय का स्वागत करते हुए जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस निर्णय से कोरिया व सुरजपुर जिले के साथ-साथ संपूर्ण सरगुजा को देश एवं दुनिया में एक नई पहचान मिल रही है। वनांचल रामगढ़ सहित सूरजपुर बलरामपुर के स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी।

कोरिया व सूरजपुर जिले के संपूर्ण क्षेत्र में टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं।  पर्यटन के क्षेत्र में कोरिया का सोनहत क्षेत्र सूरजपुर जिले का रमकोला ओडग़ी क्षेत्र  अपना अलग ही स्थान रखता है। टाइगर रिजर्व घोषित होने से निश्चय ही यह क्षेत्र समृद्ध होगा। पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण के लिए टाइगर रिजर्व घोषित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है  वनच्छादित क्षेत्र तमोर पिंगला अभयारण्य को गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से जोडक़र टाइगर रिजर्व घोषित करने से संपूर्ण सरगुजा संभाग के लिए हर्ष का विषय है।

जनपद अध्यक्ष प्रतापपुर जगत लाल आयाम ने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए मांग की है कि उनके व्यवस्थापन और उचित प्रबंधन के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले जनजाति समाज के लोगों के सुंदर भविष्य का निर्माण किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news