दुर्ग
दुर्ग, 8 अगस्त। जिला शतरंज संघ दुर्ग के सदस्य एवं शतरंज खिलाड़ी अनिल शर्मा ने विगत जून 2024 में पिथौरा छत्तीसगढ़ में आयोजित स्टेट रेटेड चेस चैंपियनशिप में भाग लिया तथा अनुक्रमांक 1520 पर उनकी इंटरनेशनल रेटिंग खुल गई। इसके पश्चात उन्होंने छह-सात जुलाई को भिलाई में आयोजित स्टेट ऑर्बिटर सेमिनार और एग्जाम में भाग लिया तथा स्टेट आर्बिटर की परीक्षा पास की ।
उन्होंने इक्कीस बाइस जुलाई को जम्मू में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर नेशनल आर्बिटर / राष्ट्रीय निर्णायक /सेमिनार और एग्जाम में भाग लिया तथा सीनियर आर्बिटर की परीक्षा पास की।
उनकी इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,सचिव तुलसी सोनी,उपाध्यक्ष दिनेश जैन,ललित वर्मा,एस के भगत,दिनेश नलोंडे,मोरध्वज चंद्राकर सह सचिव संजय खंडेलवाल,हरीश सोनी सदस्य जवाहर सिंह राजपूत, त्रिलोक सोनी,गुलाब चौहान सहित अन्य लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।