धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 8 अगस्त। शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्राम परखंदा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा मीट का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों ने नई शिक्षा नीति, शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था एवं प्रबंधन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परखंदा में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि नवागांव सरपंच टिकेश साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विकसित भारत बनाने के लिए देश में नई शिक्षा नीति लाई, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे लागू करने में विलंब किया गया। विगत दो दशक में कुरुद क्षेत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है, क्षेत्रवासियों ने अपने लिए एक काबिल जनप्रतिनिधि चुनकर कुरुद को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है।
शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष तारा गिरेद्र साहू ने पालक-शिक्षक मेगा बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण तैयार करने में मदद मिलती है। कुरुद थाना प्रभारी अरुण साहू ने कानून व्यवस्था एवं प्राचार्य हीराराम साहू ने शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर टोमन ध्रुव, तुलसी पटेल, रिपुसुदन यदु सहित सभी संकुल के हेड मास्टर, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पालक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।