दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 अगस्त । कैम्प- 2 वार्ड- 36 में बहुउद्देशीय स्वयं सेवी संस्था ‘कर्तव्य’ द्वारा संचालित बाल मंदिर में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन द्वारा बच्चों को शालेय गणवेश, कॉपी पुस्तक प्रदान किया गया। रिकेश सेन द्वारा बाल मंदिर के समीप स्थित मोदी उधान में ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण भी किया गया।
रिकेश सेन ने अपने बाल्यकाल को याद करते हुए बताया कि इसी बाल मंदिर में पढक़र मंै इस योग्य बना हूं कि अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूँ। भिलाई भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने संस्था के प्रयास की प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों को नि:शुल्क शालेय गणवेश , कॉपी पुस्तक प्रदान किया जाना एक सराहनीय कदम है।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अमर सोनकर, महासचिव विजय चौधरी, भाजपा कैम्प मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता प्रदीप गुप्ता,मुन्ना आर्य, रवि साहू, प्रेम रतन गहलौत , चिन्ना राव, नवीन सिंह, पप्पू तिवारी, संजय जायसवाल, प्रतिभा चौहान, शोभा गुप्ता, पायल गुप्ता, शिवसागर मिश्रा, अजय उपाध्याय , पिंटू पांडे, अशोक शर्मा, नासीर सहित पालकगण उपस्थित थे।