सरगुजा

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक
08-Aug-2024 9:09 PM
संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 8 अगस्त। संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक हायर सेकंडरी स्कूल पेटला में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी आर.नागवंशी की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष श्रवण दास जी के मुख्य आतिथ्य में संकुल प्राचार्य श्री गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें संकुल पेटला के सभी पालक, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, डॉक्टर, नर्स की उपस्थिति रही। मेगा बैठक के 12 बिंदुओं का बिंदुवार चर्चा क ी गई। उन्मुखीकृत शिक्षकों द्वारा  राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समुदाय के सहयोग पर पालकों से चर्चा की गई।

बैठक के बिंदु मेरा कोना, छात्र दिनचर्या ,बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चोंकी अकादमिक प्रगति व परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण व पोषण की जानकारी, जाति/ आय/निवास प्रमाण पत्र की जानकारी, न्यौता भोज,विभागीय योजना, छात्रवृत्ति ,प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी पर चर्चा,डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध एप्स से शिक्षा हेतु पालकों व छात्रों को अवगत कराया गया, जिसमें ई-जादुई पिटारा ,डिजिटल लाइब्रेरी,दीक्षा एप्प को काफी संख्या में पालकों को डाउनलोड कराकर उपयोग पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम को शिक्षाविद संजय पांने सम्बोधित करते हुए आग्रह किया कि सभी पालक अपने बच्चों का नित्य दैनिक दिनचर्या पर ध्यान देवे व उन्हें नियमित शाला भेजें व आज बच्चा क्या सीखा व क्या पढ़ा, इसे घर मे अवश्य पूछे  कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर नागवंशी से सभी बिंदुओं पर पालकों से चर्चा कर फीडबैक लिये व कहा कि आपसी समन्वय हेतु शिक्षकों व पालकों के साथ ऐसे बैठक हमेशा होते रहना चाहिये, जिससे बच्चों शिक्षको व पालको की दूरियां कम होगी और बच्चा बेझिझक बोलेगा पालको द्वारा किशोरी बालिकाओं की समस्या,बाल विवाह जैसे अन्य बिंदु पर चर्चा किया गया।

इस अवसर पर उपसरपंच सूर एवं मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार दास जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी शिक्षको पालकों से एक दूसरे से हमेशा जुड़े रहने हेतु कहा, साथ ही आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति पर सभी का उनके द्वारा प्रशंसा की गई। उन्होंने बच्चों को हमेशा घर में एक पढ़ाई कोना बनाकर अवसर देने हेतु आग्रह किया, साथ ही शासन की ऐसे महत्वकांक्षी कार्यक्रम आयोजन की खूब तारीफ की व कहा कि ऐसे आयोजन से न सिर्फ बच्चों का सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगा बल्कि शिक्षकों-पालकों के बीच भी मधुर सम्बन्ध होंगे।

 जो शाला के विकास में सहयोग सिद्ध होगा शासन के सभी योजनाओं का लाभ लेने ,प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को शामिल कराने हेतु सभी पालकों से निवेदन भी किया।

उन्होंने  क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु एम एल ए कोचिंग सेंटर होने की जानकारी भी उपस्थित समुदाय को दी। इस मेगा बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं उपसरपंच  तिलक बेहरा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक पवन गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता कंसारी, स्नेहलता गुप्ता, प्रेम बेहरा, बृजभूषण बेहरा, प्रेम पांडे, गोविंद राम पांडे, पीतांबर दास सभी विद्यालय के प्रधानपाठक व शिक्षक-शिक्षिका, माताओं बहनों के साथ 596 अभिभावकों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news