दुर्ग

फुगड़ी में चंद्रकला, रस्साकसी में जामबाई ग्रुप ने मारी बाजी
09-Aug-2024 2:45 PM
फुगड़ी में चंद्रकला, रस्साकसी में जामबाई ग्रुप ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम कोडिय़ा में शौर्य युवा संगठन व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हरेली महोत्सव 10.0 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकरएवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, वित्तीय सलाहकार एवं मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, जेपी दीपक, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, अंजोरा मंडल अध्यक्ष, छाया विधायक कामेश साहू, शौर्य संगठन उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, सांसद प्रतिनिधि दिनेश दीपक, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोडिय़ा प्रमुख उमेश साहू, दुर्ग जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, रामचरण भारद्वाज, जीएमएस गोरकापार हेडमास्टर खुमान भारद्वाज, शिक्षक लक्ष्मीनारायण साहू मौजूद थे।

शौर्य संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। कहा संगठन द्वारा इस वर्ष हरेली महोत्सव का दसवां आयोजन किया गया। इस आयोजन में फुगड़ी, फुग्गा फोड़, गेड़ी दौड़, बिस्कुट खाबो, रस्साकसी, सुरीली कुर्सी, नारियल फेंक, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता, मटकी फोड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही सावन झूला और फ्री गुपचुप की व्यवस्था भी की गई थी।

विधायक ने हल पूजा व सीटी बजाकर फुगड़ी खेल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ललित चंद्राकर ने हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा-शौर्य संगठन के युवा लगभग पिछले डेढ़ दशक से रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं एवं दस साल से लगातार प्रदेश की संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए हरेली महोत्सव का सराहनीय आयोजन कर रही है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कोडिय़ा सहित क्षेत्र के सभी गांवों में विकास की नई बयार बहेगी, हर जरूरी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने किया।

कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के सभी वर्ग के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें क्रमश: फुगड़ी में चंद्रकला यादव व खेमलता विश्वकर्मा, रस्साकसी महिला वर्ग में जामबाई ग्रुप व आरती ग्रुप, फुग्गा फोड़ महिला वर्ग में जामबाई साहू व बिमला यादव, पुरुष वर्ग में राकेश निषाद व मंजित साहू, बालिका वर्ग में अंजू साहू व ईशिता निषाद, गेड़ी दौड़ महिला वर्ग में रीना साहू व जामबाई साहू, पुरुष वर्ग में परमानंद एवं लखन, सुरीली कुर्सी महिला वर्ग में कमलेश्वरी निषाद व दिव्या साहू, पुरुष वर्ग में रवि साहू व परमानंद साहू, बालिका वर्ग में सीमा निषाद व ईशिता निषाद, बालक वर्ग में मिलेश्वर निषाद व हर्ष साहू, नारियल फेंक महिला वर्ग में हिरौंदी साहू व रीना साहू, पुरुष वर्ग में आशीष निषाद व खिलेंद्र निषाद, छग व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता में सुमन साहू शामिल थी।

खेल प्रतियोगिता के प्रायोजक के रूप में साहू श्रृंगार एवं जनरल स्टोर्स, श्री अष्टविजय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मूर्तिकला केंद्र, चुन्नीलाल चंद्राकर, युगल सर केमिस्ट्री एवं स्पोकन इंग्लिस क्लास, श्रीराम किराना स्टोर्स, शिवाय क्लिनिक, दीपक किराना एवं ऑनलाइन सर्विस, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, ओम टेंट हाउस एवं इवेंट, नेहा इंटरप्राइजेज, चंद्राकर कृषि फॉर्म एवं हार्वेस्टर, विजय साहू, बेनीराम साहू, बबली सियाराम साहू, सिया एवं गौरव साहू, श्रीराम फर्नीचर, श्री इंटीरियर, गायत्री चना मुर्रा भंडार, डॉ सरोज साहू, एम श्रीनिवास ने सहयोग दिया। एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा एवं वित्तीय सलाहकार जितेंद्र सोनी के प्रायोजन में सभी प्रतिभागियों, विजेताओं एवं अतिथियों को फ्री गुपचुप की सुविधा प्रदान की गई थी।

कार्यक्रम में यादवेंद्र साहू, रवि साहू, पंकज, चिरंजीव, छगन, दीपक, ईशु, तोपेन्द्र, आनंद, लक्ष्मी, ममता, आरती, अंजू, जामनी, जामिन, राजस्क्रीन बोरसी, श्रीराम टेंट हाउस कोडिय़ा, पप्पू गुपचुप बोरसी व शौर्य युवा संगठन के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news