राजनांदगांव
दो क्विंटल लोहा पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। सोमनी क्षेत्र के एक स्टील फैक्ट्री में चोरों ने बड़ी मात्रा में लोहे की चोरी की है। पिछले दिनों वर्धमान क्लॉथ में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। हालांकि पुलिस ने इस दुकान में हाथ साफ करने वाले चोर को धरदबोचा। इधर चोरों ने फिर स्टील फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी के आदर्श इस्पात उद्योग में 5 अगस्त की रात लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर 200 किलो वजनी गेयर और स्क्रेप्स की चोरी कर ली। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। फैक्ट्री संचालक अविनाश गुप्ता ने चोरी की वारदात को अपने सीसीटीवी फुटेज में जांच के दौरान देखा।
7 अगस्त को उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देते चोरों को फुटेज में साफतौर पर देखा। इसके बाद उन्होंने 8 अगस्त को पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने 2 क्विंटल लोहा चोरी होने को सही पाया। इस आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फैक्ट्री मालिक भिलाई के रहने वाले हैं। आदर्श इस्पात उद्योग में चोरों के धावा बोलने से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।
नाश्ता करने में मशगूल युवक की बाइक पार
खैरागढ़ शहर के इतवारी बाजार में नाश्ता करने में मशगूल एक युवक की मोटर साइकिल को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। घोघरे गांव के रहने वाले दीपेश लिल्हारे 6 अगस्त को अपनी बाईक से ससुराल जाने देवारीभाट के लिए घर से निकले थे।
खैरागढ़ के इतवारी बाजार में रात 8 बजे जब वह नाश्ता करने के लिए रूके, तो अज्ञात चोरों ने चंद मिनटों में ही बाईक को पार कर दिया।
नाश्ता करने के दौरान युवक की नजर पडऩे पर बाईक गायब मिली। बाईक की कीमत 30 हजार रुपए है। खैरागढ़ शहर के मध्य स्थित इतवारी बाजार में चोरी होने से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।