धमतरी

राजस्व न्यायालय में अव्यवस्था से नाराजगी
09-Aug-2024 3:06 PM
राजस्व न्यायालय में अव्यवस्था से नाराजगी

 अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 9 अगस्त। अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा राजस्व न्यायालय के कार्यकलापों के विरूद्ध असंतोष व्यक्त करते हुए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंप अव्यवस्था की जानकारी देकर जल्द समस्या सुलझाने की मांग उठाई है।

अधिवक्ता संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार  कुरुद में अनुविभागीय राजस्व न्यायालय तथा तहसीलदार का न्यायालय कार्यरत है। जिसमें लम्बे समय से कई प्रकार की अव्यवस्थाएं तथा अनियमितताएं अनवरत चली आ रही हैं, जिससे न्यायालय मे लम्बित राजस्व प्रकरणों के विचारण तथा उनके निराकरण मे अनावश्यक विलम्ब होने लगा है।

राजस्व न्यायालयों मे व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अधिवक्ताओं ने संघ की बैठक में नाराजगी जाहिर की। तब पदाधिकारियों ने 8 अगस्त को एसडीएम से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी नियत समय में प्रकरणों की सुनवाई हेतु नियमित रूप से बैठते नहीं, और न ही अनुपस्थिति की सूचना देते हैं, जिससे पक्षकारों के साथ ही साथ हमें भी  सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है। इसी तरह राजस्व न्यायालयों में लम्बे समय से पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ताओं से दुव्र्यवहार किया जाता है, कुछ समय पूर्व एक राजस्व कर्मचारी तथा अधिवक्ता के मध्य मारपीट की घटना भी हो चुकी है। इस कारण अधिक समय से यहाँ पदस्थ कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की भी मांग की गई है।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश साहू ने बताया कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया है। हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो भविष्य में संघ कठोर कदम उठाएगा।

इस मौके पर अधिवक्ता एलपी गोस्वामी, नरेश डींगरे, यशवंत साहु, नरेंद्र साहू, एलपी द्विवेदी, बीडी साहू,ओपी चंद्राकर, प्रदीप यादव,तरूण यदु, एके.पटेल, एसपी लाम्बा, हेमंत निर्मलकर,मुकेश सप्रे,चुरामणी चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news