दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 9 अगस्त। सेजस कुम्हारी में बुधवार को सेंट्रल फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस का इंडियन स्टेट्स लेगिस नई दिल्ली टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। दिल्ली से आए टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे।
कृष्ण कुमार फील्ड मैनेजर, सुनिधि अग्रवाल सीनियर प्रोग्रामर एसोसिएट, अंशुल शर्मा एवं अनुपम कुमार प्रोग्राम एसोसिएट डिपार्टमेंट ऑफ गुड गवर्नेंस छत्तीसगढ़ राज्य के आदेशानुसार निरीक्षण किया गया, जिसमें इन्होंने विद्यालय की प्राचार्य लता रघु कुमार से विद्यालय का डाटा कलेक्शन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन डेटा के बारे में जानकारी ली। विद्यालय के प्राइमरी, मीडियम एवं हाई स्कूल की शिक्षकों एवं बच्चों से बातचीत कर बच्चों की समग्र शिक्षा की जानकारी ली जिसमें बच्चों की अकादमी एवं नॉन एकेडमिक कक्षाओं का संचालन किस रूप में किया जा रहा है। इसकी जानकारी ली विद्यालय की कक्षा संचालन एवं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया गया। निरीक्षण टीम द्वारा स्कूल का मुआयना कर बच्चों की संख्या विद्यालय के प्रशासनिक कार्य पर चर्चा एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली गई एवं उन्होंने सभी कार्यों का अवलोकन कर उसकी सराहना प्रस्तुति करते हुए संतुष्टिपूर्ण फीडबैक लिखा।
निरीक्षण टीम ने विद्यालय की सभी गतिविधियों पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए विद्यालय के प्राचार्य लता रघु कुमार को अपनी शुभकामनाएं एवं धन्यवाद व्यक्त किया।