दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अगस्त। पिछले कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से खरखरा जलाशय भी अब छलकने के कगार पर है। वर्तमान में खरखरा जलाशय में कुल क्षमता का 95 प्रतिशत जल भराव हो गया है जबकि खपरी जलाशय शतप्रतिशत जल भराव हो जाने के बाद पहले से ही छलक रहा है। तांदुला जलाशय में भी इस समय 85 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। तांदुला में भी इस समय लगातार जल का बढिय़ा आवक बना हुआ है। इससे इसके जल स्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। वहीं गोंदली जलाशय में 47 एवं मरौदा जलाशय में 55 प्रतिशत जल भराव हो गया है।
अच्छी बारिश होने से प्रमुख जलाशयों में जलभराव की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। कुछ दिनों में हुई अच्छी बारिश से जिले के सभी तहसीलों में खेती किसानी के लिए भरपूर पानी हो गया है। जिले में अब तक कुल 481.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जोकि सामान्य औसत वर्षा 491.7 मिमी से मात्र 10 मिमी कम है। जिले के तीन तहसीलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से पार हो गया है। सबसे ज्यादा पाटन तहसील अंतर्गत अब तक 811.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।
वहीं धमधा तहसील में सबसे कम 332 मिमी ही वर्षा हुई है। जिले में शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट के ऊपर से लगातार पानी का बहाव हो रहा आज भी इसके 4 फीट ऊपर तक पानी का बहाव बना रहा शिवनाथ में स्थानीय नालों से भारी मात्रा में पानी का आवक हो रहा है। वहीं मोंगरा बैराज से भी वर्तमान में 2000 क्यूसेक पानी शिवनाथ में छोड़ा जा रहा है।