राजनांदगांव
पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत
09-Aug-2024 9:35 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। शहर के मोतीपुर से बाबा चंद्रमौलेश्वर महाकाल की पालकी यात्रा गुरुवार को निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ निकली इस पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पालकी यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
मोतीपुर से दोपहर को प्रारंभ महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा ममता नगर होते हुए तुलसीपुर पहुंची, जहां विश्राम किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन एवं डमरू, झांझ, मजीरा बजाकर भक्तों ने पालकी यात्रा को और भक्तिमय बना दिया। ज्ञात हो कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों से पालकी यात्रा निकाली जा रही है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।