सरगुजा

नान तुर्रा रामगढ़ से जल भरकर कैलाश गुफा के लिए 500 कांवरिये रवाना
09-Aug-2024 10:24 PM
नान तुर्रा रामगढ़ से जल भरकर कैलाश गुफा के लिए 500 कांवरिये रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 9 अगस्त। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म संत समाज संत गहिरा गुरु आश्रम के उपासक रामगढ़ के नान तुर्रा से जल भरकर कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए हैं।

संत गहिरा गुरु के उपासकों में शामिल कांवडिय़े गुरुवार की रात को आकर रामगढ़ सीता बेंगरा के साइड में रुके हुए थे। स्थानीय समिति के द्वारा इन लोगों की रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई।

शुक्रवार को सुबह 5 बजे से ही घोघरा बांध से स्नान कर जंगल के पथरीले रास्तों में दो किलोमीटर पैदल चलकर संत गहिरा गुरु के साधना स्थल नान तुर्रा पहुंचे।

उक्त स्थल पर न जाने कहां से पहाड़ों के बीच से जल की धारा अनवरत बहती रहती है, जिसे स्थानीय लोग नान तुर्रा कहते है, वहीं से कांवरिये जल भरकर पैदल 110 किलोमीटर दूर कैलाश गुफा के लिए ऊ ँ नम: शिवाय का नाम जपते लेकर रवाना हुए।

यात्रा में 500 कांवरिये शामिल हैं, इनमें महिला पुरुष सभी तरह के कांवर यात्री शामिल हैं। तीन दिनों के कठिन सफर के बाद इनके द्वारा सोमवार को कैलाश गुफा पहुंचकर जलाभिषेक किया जाएगा।

यात्रा के दौरान मुस्तैदी से पुलिस बल उप निरीक्षक संपत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे कांवरियों की सुरक्षा में दल बल सहित तैनात रहे। अग्रवाल सभा उदयपुर द्वारा जनपद के सामुदायिक भवन उदयपुर में सुबह 8 बजे जलपान की व्यवस्था की गई थी जिसमें अन्य स्थानीय लोग भी शामिल रहे।

कांवर यात्रा सुबह 11 बजे करीब अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news