रायपुर

भाठागांव बस स्टैंड में यात्री से 90 हजार लूटे, दो संदिग्ध पकड़ाए
10-Aug-2024 4:38 PM
भाठागांव बस स्टैंड में यात्री से 90 हजार लूटे, दो संदिग्ध पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त।  राजधानी के भाठागांव बस स्टेंड पर लूट मारपीट का सिलसिला नहीं थम रहा। कल थी बस स्टैंड में 90 हजार. लूटने  का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक एक यात्री टिकट काउंटर के पास खड़ा था।

 इस दौरान उसके बैग से 90 हजार कैश पार हो गए। एक बाइक,एक स्कूटी में आए तीन युवक  यात्री से मारपीट कर 90 हजार नगदी से भरा बैग और मोबाइल लूटकर हुए फरार हो गए ।

राजस्थान निवासी यह यात्री झांसी से आकर जबलपुर जाने बस का इंतजार कर रहा था। तीनों युवक, उसे बैग के साथ बस स्टैंड के एकांत स्थल पर ले गए और बैग में रखे रूपए,मोबाइल फोन और पर्स लूट गए। जाते जाते धमकी भी दिया कि -थाना गया तो बैग में गांजा भरकर तेरे पास रख पुलिस को खबर कर देंगे। इस पूरे इलाके में खान साहब की चलती है, सब जगह। टिकरापारा पुलिस, पीडि़त के बताए हुलिए अनुसार पड़ताल कर रही है। और बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक कर रही है। पुलिस का दावा है कि  ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों के कब्जे से कुछ रकम की जब्ती भी हुई है।दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news