रायपुर
किया था वेज पिज्जा आर्डर, डिलीवरी हुई नानवेज,थाने में शिकायत
10-Aug-2024 4:41 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। पिछले माह डोमिनोज पिज्जा आउलेट पर खाद्य औषधि विभाग की दबिश में गंदगी और व्यंजनों की क्वालिटी की गड़बड़ी पकड़ा था। और आज एक और मामला तेलीबांधा थाने पहुंचा। डॉमिनोज के तेलीबांधा ब्रांच ने वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले परिवार को नॉन वेज सप्लाई किया। पिज्जा ऑर्डर करने वालों ने तेलीबांधा थाने में शिकायत की। युवकों का दावा है कि वेज खाना बनाने वाली मशीन खराब है और नॉन वेज मशीन में ही सभी खाना बन रहा है।